0

सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी कर्नाटक-केरल के दौरे पर: दोनों राज्यों में हिंदी भाषा के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठकें करेंगे – Barwani News

बड़वानी। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति के सदस्य के तौर पर 6 जनवरी से 10 जनवरी तक कर्नाटक व केरल राज्य के दौरे पर हुए रवाना। पांडिचेरी (कर्नाटक) पहुंचने पर एयरपोर्ट पर विभागीय अधिकारियों ने सांसद डॉ. सोलंकी

.

राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि वे संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति के सदस्य के रूप में भारत सरकार के करीब १8 से अधिक मंत्रालयों के समस्त कार्यालयों में हिन्दी भाषा के क्रियान्वयन को लेकर देशभर की यात्रा कर विभिन्न राज्यों का दौरा कर निरीक्षण बैठकों के माध्यम से हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

उल्लेखनीय है कि संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति के सदस्य के रूप में बड़वानी के रहने वाले राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने पूर्व में झारखंड, उड़ीसा व असम राज्य का दौरा कर चुके है।।

#ससद #ड #समर #सह #सलक #करनटककरल #क #दर #पर #दन #रजय #म #हद #भष #क #करयनवयन #क #समकष #बठक #करग #Barwani #News
#ससद #ड #समर #सह #सलक #करनटककरल #क #दर #पर #दन #रजय #म #हद #भष #क #करयनवयन #क #समकष #बठक #करग #Barwani #News

Source link