0

सांसद दर्शन सिंह ने रेल मंत्री से की मुलाकात: छिंदवाड़ा-करेली-सागर रेल लाइन का नया डीपीआर बनेगा – Narsinghpur News

रेल मंत्री को पत्र देते नर्मदापुरम और दमोह सांसद।

संसद के शीतकालीन सत्र में होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने छिंदवाड़ा-करेली-सागर रेल लाइन की मांग दोहराई है। गुरुवार को उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि पहाड़ी क्षेत्र को बाइपास कर नया डीपीआर तैयार किया जा रहा है। 279.37 किम

.

यह रेल लाइन उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ेगी और नागपुर की दूरी 12 घंटे से घटकर 3 घंटे रह जाएगी। 2017 में सर्वे पूरा हो चुका है, जिसमें 28 स्टेशन प्रस्तावित हैं। रेल मार्ग से दिल्ली और चेन्नई की दूरी भी कम होगी। बजट आवंटन के बाद यह परियोजना मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

#ससद #दरशन #सह #न #रल #मतर #स #क #मलकत #छदवडकरलसगर #रल #लइन #क #नय #डपआर #बनग #Narsinghpur #News
#ससद #दरशन #सह #न #रल #मतर #स #क #मलकत #छदवडकरलसगर #रल #लइन #क #नय #डपआर #बनग #Narsinghpur #News

Source link