बड़चिचोली गौशाला में सांसद ने गाय की पूजा अर्चना की
छिंदवाड़ा जिले के भाजीपानी और पांढुर्णा जिले के बढ़चिचोली में जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू ने गौशाला में गौमाता की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा, सम्मान और संवर्धन के लिए मुख
.
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी गाय को पालते हैं, गौमाता की सेवा से हमें ऊर्जा और शक्ति मिलती है। आज हमारे देश की पहचान गौमाता से है। इसलिए गाय का संरक्षण और उसकी सेवा करें। उन्होंने कहा, हमारी संस्कृति और परंपरा में गौमाता का श्रेष्ठ स्थान है। 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास गौमाता में होता है।
जिले में संचालित 41 गौशालाओं में पूजा हुई कार्यक्रम के दौरान उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. एच. जी. एस. पक्षवार ने बताया कि जिले में संचालित सभी 41 गौशालाओं में नोडल अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गोवर्धन पूजा की गई। उन्होंने गौमाता के पालने का महत्व एवं गौशाला संचालन पर विस्तृत जानकारी दी।
गोवर्धन पूजा एवं संगोष्ठी के कार्यक्रम में भाजीपानी में जिला भाजपा के अध्यक्ष शेषराव यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर खेमचंद बोपचे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय पटेल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल, भाजीपानी के सरपंच झनकलाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वहीं पांढुर्णा के ग्राम बढ़चिचोली में कलेक्टर एवं एसपी सहित पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र परमार, महामत्री राहुल मोहोड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Source link
#ससद #न #बडचचल #और #भजपन #गशल #म #पज #अरचन #क #कह #लग #गय #पल #और #घर #क #बडबजरग #क #तरह #सव #कर #Chhindwara #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/chhindwara/news/chhindwara-mp-worshiped-cow-cowshed-133898854.html