0

साइडिंग माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक सस्पेंड: महंगी पड़ी महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता और गैरहाजिरी; डीईओ ने लिया एक्शन – Satna News

सतना शहर के घूरडांग संकुल की शासकीय माध्यमिक शाला साइडिंग में पदस्थ शिक्षक को महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता, नशाखोरी और गैर हाजिरी महंगी पड़ी है। डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

.

जानकारी के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारी सतना टीपी सिंह ने शासकीय माध्यमिक शाला साइडिंग में पदस्थ शिक्षक अमित कुमार सतनामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मझगवां बनाया गया है।

बता दें कि, शिक्षक के आचरण और कार्य व्यवहार को लेकर शिकायत डीईओ के पास पहुंची थी। डीईओ ने संकुल प्राचार्य घूरडांग से जांच करा कर प्रतिवेदन तलब किया था। प्रतिवेदन में पता चला कि शिक्षक अमित कुमार सतनामी महिला शिक्षिकाओं समेत अन्य शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और अमर्यादित भाषा में बात करते हैं।

मोबाइल पर महिला शिक्षकों के वीडियो बनाने और नशा करने का भी शिक्षक को शगल है। ऐतराज जताने पर लोगों से झगड़ा-विवाद करना, हाजिरी रजिस्टर पर फर्जी तरीके से दस्तखत करना और लेटलतीफी, गैरहाजिरी करना भी शिक्षक के लिए सामान्य बात हो चुकी है।

संकुल प्राचार्य ने अपने प्रतिवेदन में शिक्षक के 20 से 26 नवंबर तक विद्यालय में अनुपस्थित रहने का भी उल्लेख किया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया।

#सइडग #मधयमक #सकल #म #पदसथ #शकषक #ससपड #महग #पड़ #महल #शकषकओ #क #सथ #अभदरत #और #गरहजर #डईओ #न #लय #एकशन #Satna #News
#सइडग #मधयमक #सकल #म #पदसथ #शकषक #ससपड #महग #पड़ #महल #शकषकओ #क #सथ #अभदरत #और #गरहजर #डईओ #न #लय #एकशन #Satna #News

Source link