मऊगंज जिले में साइबर अपराधों से आम जनता को बचाने के लिए सेठ रघुनाथ प्रसाद शासकीय महाविद्यालय हनुमना में साइबर सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला हुई। इसमें एएसपी अनुराग पांडे ने साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉ
.
जिला साइबर टीम के प्रभारी विमल कुमार ने डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने साइबर अपराध की शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 1930 के बारे में बताया और सोशल मीडिया फ्रॉड से बचने के लिए जरुरी सुझाव दिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
#सइबर #अपरध #क #शकयत #क #लए #पर #कर #कल #मऊगज #म #हई #करयशल #छतर #क #डजटल #अपरध #शयर #टरडग #बचन #क #गर #सखए #Mauganj #News
#सइबर #अपरध #क #शकयत #क #लए #पर #कर #कल #मऊगज #म #हई #करयशल #छतर #क #डजटल #अपरध #शयर #टरडग #बचन #क #गर #सखए #Mauganj #News
Source link