0

साइबर अपराध रोकने के लिए स्लोगन प्रतियोगिता: विदिशा पुलिस की पहल; 23 जनवरी तक करें जमा, विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार – Vidisha News

इस प्रतियोगिता में सभी उम्र के लोग ले सकते हैं हिस्सा।

विदिशा पुलिस ने साइबर अपराध और डिजिटल धोखाधड़ी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की है। इसमें सभी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी 23 जनवरी तक विदिशा पुलिस के फेसबुक पेज पर अपने स्लोगन जमा कर सकते हैं।

.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को न केवल साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया जाएगा, बल्कि वे खुद भी सतर्क रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।

विजेताओं को मिलेगा कुल 19 हजार का इनाम प्रतियोगिता के विजेताओं को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपए रखा गया है। पुलिस का मानना है कि ये पहल साइबर सुरक्षा और डिजिटल लेनदेन में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए माध्यम बन सकती है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Fslogan-competition-to-prevent-cyber-crime-134269078.html
#सइबर #अपरध #रकन #क #लए #सलगन #परतयगत #वदश #पलस #क #पहल #जनवर #तक #कर #जम #वजतओ #क #मलग #नकद #परसकर #Vidisha #News