0

साइबर क्राइम से बचाव का संदेश: श्योपुर में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, पुलिस ने दी साइबर सुरक्षा की जानकारी – Sheopur News

श्योपुर पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता के लिए एक विशेष अभियान का आयोजन किया। शनिवार को नगरपालिका में आयोजित कार्यक्रम में एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर ने स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

.

एएसपी तोमर ने बताया कि साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ये अपराधी लोगों की प्रतिष्ठा, वित्तीय स्थिति और व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने के लिए विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति खुद को बैंक, बिजली विभाग, टेलीफोन एक्सचेंज या आयकर विभाग का कर्मचारी बताकर निजी जानकारी मांगे, तो उसे कभी भी कोई जानकारी नहीं देनी चाहिए।

कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत करना था। इस पहल से न केवल बच्चों को साइबर सुरक्षा की जानकारी मिली, बल्कि वे इस महत्वपूर्ण संदेश को समाज तक पहुंचाने में भी सहायक बने।

#सइबर #करइम #स #बचव #क #सदश #शयपर #म #सकल #बचच #न #नकल #रल #पलस #न #द #सइबर #सरकष #क #जनकर #Sheopur #News
#सइबर #करइम #स #बचव #क #सदश #शयपर #म #सकल #बचच #न #नकल #रल #पलस #न #द #सइबर #सरकष #क #जनकर #Sheopur #News

Source link