0

साइबर ठगी के 5.18 लाख पुलिस ने लौटाए: मंडला में बदमाशों ने केवाईसी अपडेट के बहाने हड़पे थे – Mandla News

मंडला पुलिस की साइबर सेल ने दो अलग-अलग मामलों में साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों को राहत दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 5.18 लाख रुपए वापस करा दिए।

.

पहला मामला 14 फरवरी का है। एक व्यक्ति के बैंक खाते से 1 लाख रुपए की ठगी हुई थी। ठग ने सिम बंद होने और केवाईसी अपडेट के बहाने आधार कार्ड समेत अन्य जानकारी ली। तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन से पैसे निकाल लिए गए। साइबर सेल ने 48 घंटे के भीतर 75 हजार रुपए वापस करा दिए। इस कार्रवाई में साइबर सेल के अंकित ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दूसरा मामला

दूसरा मामला नवंबर 2021 का है। पीड़ित के खाते से पहले 8 हजार रुपए कटे। उसने गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। फर्जी कस्टमर केयर ने बैंकिंग डिटेल्स लेकर 5.50 लाख रुपए की ठगी की। साइबर सेल ने संदिग्ध खाता फ्रीज कराया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंडला के आदेश पर 12 फरवरी को 4.43 लाख रुपए वापस कराए गए। शेष राशि की वापसी प्रक्रियाधीन है।

मंडला साइबर टीम।

मध्य प्रदेश पुलिस “सेफ क्लिक” नाम से साइबर जागरूकता अभियान चला रही है। इसमें लोगों को साइबर अपराधों और बचाव के तरीकों की जानकारी दी जा रही है। साइबर ठगी के शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सलाह है। मंडला पुलिस ने भी साइबर संबंधित शिकायतों के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

#सइबर #ठग #क #लख #पलस #न #लटए #मडल #म #बदमश #न #कवईस #अपडट #क #बहन #हडप #थ #Mandla #News
#सइबर #ठग #क #लख #पलस #न #लटए #मडल #म #बदमश #न #कवईस #अपडट #क #बहन #हडप #थ #Mandla #News

Source link