बाइक्स में अवैध तरीके से लगाए गए जब्त 35 मोडिफाइड साइलेंसर को आज पुलिस ने नष्ट करा दिया। कार्रवाई देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर यातायात पुलिस ने तेज आवाज करने वाले साइलेंसर को जप्त कर यह कार्रवाई की।
.
यातायात पुलिस द्वारा कई दिनों से लोगों को परेशान कर देने की बाइक्स में लगाए गई मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही थी। इसके लिए चालानी कार्रवाई कर ऐसे साइलेंसर पुलिस जब्त कर रही थी।
यातायात पुलिस द्वारा अब तक 35 साइलेंसर जब्त किए गए थे। जिन्हें आज सोमवार को हाट बाजार के दिन बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया। यातायात पुलिस ने स्थानीय बस स्टैंड पर जब्त किए हुए 35 मोडिफाइड साइलेंसर को कतार में रखा। इसके बाद इन सभी पर बुलडोजर चलाकर इन्हें नष्ट कर दिया।
यातायात पुलिस प्रभारी अर्जुन वास्कले ने बताया कि कुछ दिन से शहर की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ लगाती व तेज आवाज बाइक से राहगीर परेशान थे। जिसकी लगातार शिकायत को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर ऐसे बाइक चालकों को पकड़ा और उनके साइलेंसर को जप्त किया।
आज सुबह मुख्य बाजार में जब्त किए 35 साइलेंसर नष्ट कर दिए गए।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि बुलेट में लगे अमानक और अवैध साइलेंसर आमजन को परेशान करते हैं। ध्वनि प्रदूषण और राहगीरों को परेशानी होती है। ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी। साइलेंसर को जब्त कर चालान भी बनाया जाएगा।
#सइलसर #पर #चल #बलडजर #पलस #न #बइकस #स #नकलवए #थ #मडफइड #सइलसर #दखन #उमड #भड #alirajpur #News
#सइलसर #पर #चल #बलडजर #पलस #न #बइकस #स #नकलवए #थ #मडफइड #सइलसर #दखन #उमड #भड #alirajpur #News
Source link