प्रतिवर्षानुसार श्री हनुमानजी स्थापना दिवस कॉलोनी के रहवासियों द्वारा हर्षोल्लास और आस्था के साथ पूर्ण आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया
.
साईंकृपा कॉलोनी के रहवासियों द्वारा दशहरा पर आयोजित कार्यक्रमों में सर्वप्रथम “श्रीराम लक्ष्मण विजय रथयात्रा” जिसमें 86 बच्चों ने धार्मिक वेशभूषा में पूरी कॉलोनी को राममय कर दी। सभी बच्चों को आकर्षक उपहार देकर प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात “हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर” के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के 51 वरिष्ठ रहवासियों का सम्मान चांदी के सिक्के देकर किया। रहवासियों ने अष्ट चिरंजीवी पर आधारित नाट्य का मनोहारी मंचन किया। तत्पश्चात आतिशबाजी के साथ रावण दहन कर महाप्रसादी का वितरण हुआ। समाज में सनातन धर्म संस्कृति की जागरूकता व शिक्षा हेतु श्री हनुमानजी सेवा न्यास, साईंकृपा कॉलोनी द्वारा धार्मिक आयोजन का यह 5वां वर्ष था।
#सईकप #कलन #इदर #म #हनमनज #क #परण #परतषठ #दवस #मनय #बचच #न #रमयण #क #पतर #क #वशभष #म #शमल #हकर #नकल #शररम #लकषमण #वजय #रथयतर #Indore #News
#सईकप #कलन #इदर #म #हनमनज #क #परण #परतषठ #दवस #मनय #बचच #न #रमयण #क #पतर #क #वशभष #म #शमल #हकर #नकल #शररम #लकषमण #वजय #रथयतर #Indore #News
Source link