साईं कृपा सेवा समिति एवं न्यास द्वारा नेहरू नगर स्थित साईं धाम मंदिर का 31वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रभात सोनी और सचिव प्रमोद नेमा ने जानकारी दी कि प्रातः 9 बजे बाबा का महाभिषेक और कांकड़ आरती के बाद 2 क्विंटल खिचड़ी प
.
सायंकाल में भजन संध्या और महा आरती का आयोजन किया गया। इसके साथ ही राजधानी के विभिन्न मठों और मंदिरों से पधारे महंत अनिलानंद, महंत पुरुषोत्तमानंद, पंडित रामजीवन दुबे, संत वेभव भटेले और राम किशोर वैदिक का सम्मान किया गया।
मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन संत मंगलम को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद समस्त भक्तों को खजाना वितरित किया गया। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ रही, और धार्मिक अनुष्ठान में सभी ने श्रद्धा भाव से भाग लिया।
#सईधम #सथपन #दवस #पर #महत #क #सममन #और #खजन #वतरण #नहर #नगर #सई #धम #मदर #म #कवटल #खचड #क #लग #भग #Bhopal #News
#सईधम #सथपन #दवस #पर #महत #क #सममन #और #खजन #वतरण #नहर #नगर #सई #धम #मदर #म #कवटल #खचड #क #लग #भग #Bhopal #News
Source link