0

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान पहला टेस्ट: पहला दिन फास्ट बॉलरों के नाम रहा, 13 विकेट लिए; पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए

  • Hindi News
  • Sports
  • South Africa Vs Pakistan 1st Test Day 1 Dane Paterson, Corbin Bosch

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। पहले दिन तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा। दोनों टीमों के फास्ट बॉलर ने मिलकर 13 विकेट लिए।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से डेन पैटरसन ने 5 विकेट लिए, वहीं डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने चार विकेट लिए। इसके अलावा मार्को जेनसन ने 1 विकेट लिए।

वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तक साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर 82 रन बना लिए थे। एडेन मार्करम 47 और कप्तान टेम्बा बावूमा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के गिर गए जल्दी विकेट दिन की शुरुआत में साउथ अफ्रीकी कप्तान बावूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 36 रन पर गिरा। डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर शान मसूद (17) का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डेन ने सैम अयूब (14) और बाबर आजम (4) को आउट कर पाकिस्तान को बड़े झटके दिए। बॉश और डेन ने मिलकर 9 विकेट चटकाए।

वहीं कामरान गुलाम और मोहम्मद रिजवान ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर टीम की पारी को संभाला। रिजवान ने 62 गेंदों का सामना कर 27 रन और कामरान गुलाम ने 71 गेंदों का सामना कर 54 रन बनाए।

कामरान गुलाम और मोहम्मद रिजवान ने 118 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला।

कामरान गुलाम और मोहम्मद रिजवान ने 118 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला।

साउथ अफ्रीका की भी शुरुआत खराब पाकिस्तान के 212 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही। टोनी डी जोर्जी दो रन बनाकर खुर्रम शहजाद का शिकार बने। इसके बाद रायन रिकेलटन भी 8 रन बनाकर शहजाद का शिकार बने। ट्रिस्टन स्टब्स को 9 के योग पर अब्बास ने आउट किया।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें पढ़ें…

2024 के टॉप गूगल ट्रेंड में रहा टी-20 वर्ल्ड कप:इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज चौथे नंबर पर; हार्दिक-शशांक भारत में टॉप एथलीट

2024 में ICC का मेंस टी-20 वर्ल्ड कप गूगल ट्रेंडिंग लिस्ट के टॉप-5 में शामिल रहा। कोपा अमेरिका और यूरो कप के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट को ही सर्च किया। भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी-फरवरी में हुई टेस्ट सीरीज ट्रेंडिंग में चौथे नंबर पर रही। पूुरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#सउथ #अफरक #और #पकसतन #पहल #टसट #पहल #दन #फसट #बलर #क #नम #रह #वकट #लए #पकसतन #न #पहल #पर #म #रन #बनए
[source_link