स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को 11 रन से हरा दिया। टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं।
साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को डरबन में पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 183 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई। इस मुकाबले में जॉर्ज लिंडे ने 4 विकेट लिए और 48 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मिलर की फिफ्टी, लिंडे ने 48 रन बनाए साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आया तो रीजा हेंड्रिक्स समेत तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज 28 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। यहां से डेविड मिलर ने पारी को संभाला और 40 गेंद में 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 8 छक्के भी लगाए। उनके अलावा बैटिंग में जॉर्ज लिंडे ने तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 24 गेंद की पारी में 48 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट झटके। अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट लिए। सुफियान मुकिम को 1 विकेट मिला।
मिलर ने 40 बॉल पर 82 रन बनाए।
रिजवान का अर्धशतक, लिडें ने 4 वेकट लिए 184 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक छोर से टीम को लीड किया, लेकिन बाबर आजम अपने शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। सैम अय्यूब ने 31 रन बनाए,लेकिन पावरप्ले के तुरंत बाद वो भी पवेलियन लौट गए। रिजवान ने इस मैच में 74 रन बनाए। जॉर्ज लिंडे ने 4 विकेट झटके। क्वेना मफाका ने 2 विकेट लिए।
Source link
#सउथ #अफरक #न #पहल #ट20 #म #पकसतन #क #हरय #जरज #लड #न #रन #बनए #वकट #भ #लए #मलर #क #अरधशतक
[source_link