0

साउथ इंडस्ट्री की सिंगर कल्पना ने किया आत्महत्या का प्रयास: नींद की गोलियां खाकर घर में मिलीं बेहोश; एआर रहमान के साथ भी किया है काम

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने मंगलवार देर रात आत्महत्या करने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने हैदराबाद स्थित घर में कथित तौर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

गुलते और तेलुगु सिनेमा के मुताबिक, कल्पना की सिक्योरिटी का कहना है कि उनके घर का दरवाजा दो दिनों से बंद था। इसके चलते उन्होंने पड़ोसियों और रेजिडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों को इस मामले की जानकारी दी।

एसोसिएशन ने कल्पना के बारे में केपीएचबी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर सिंगर के घर में एंट्री ली। तो वहां उन्हें बेहोशी की हालत में पाया, जिसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत अब स्थिर है और वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

बताया जा रहा है कि कल्पना ने जब सुसाइड करने की कोशिश की तब उनके पति घर पर नहीं थे, बल्कि वो चेन्नई में थी। वहीं,अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है उन्होंने यह कदम क्यों उठाया? हालांकि, केपीएचबी पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

5 साल की उम्र में शुरू किया था सिंगिंग करियर

कल्पना राघवेंद्र ने साल 2010 में रियलिटी शो स्टार सिंगर मलयालम जीता था। उन्होंने 5 साल की उम्र में अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था। साल 2013 तक करीब 1,500 ट्रैक रिकॉर्ड कर लिए थे। देश-विदेश में मिलाकर उन्होंने 3000 से ज्यादा स्टेज शो किए हैं।

पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई संगीतकारों के साथ काम किया है, जिनमें इलैयाराजा और एआर रहमान का भी नाम शामिल है। कल्पना के पिता टी.एस. राघवेंद्र भी एक प्लेबैक सिंगर थे, जिन्होंने तमिल सिनेमा में काम किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सउथ #इडसटर #क #सगर #कलपन #न #कय #आतमहतय #क #परयस #नद #क #गलय #खकर #घर #म #मल #बहश #एआर #रहमन #क #सथ #भ #कय #ह #कम
2025-03-05 06:27:43
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsinger-kalpana-raghavendar-attempts-to-die-by-suicide-and-gets-hospitalized-in-hyderabad-134587090.html