0

साउथ कोरिया प्लेन क्रैश: 179 लोगों में 65 की हुई शिनाख्त, जिंदा बचे सिर्फ 2 क्रू मेंबर

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. हादसा इतना भयावह था कि प्लेन में सवार 181 लोगों में से केवल दो लोग ही जिंदा बच पाए. हादसे में मारे गए लोग इस कदर झुलसे कि 179 में से केवल 65 लोगों की ही पहचान हो पाई. प्लेन में 181 यात्री थे और चालक दल के छह सदस्य शामिल थे. 

विमान हादसे को लेकर मुआन शहर के अग्निशमन विभाग ने बताया कि 179 यात्रियों में से सिर्फ 65 लोगोंं की ही पहचान हो पाई है. हुआ कुछ यूं कि जेजू एयर का एक विमान रनवे से फिसलकर एक बाड़ से टकरा गया. जिंदा बचे दो लोगों में चालक दल के दो सदस्य शामिल है.  

दक्षिण कोरिया में हुए हादसे के बड़ी बातें

  • विमान हादसा उस समय हुआ, जब जेजू एयरलाइंस का विमान 7C2216 बैंकॉक से 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर को लेकर मुआन पर लैंड कर रहा था. 
  • विमान हादसे के बाद दक्षिण कोरिया की सरकार ने पीड़ितों और उनके परिवार के लिए अगले सात दिनों के लिए शोक की घोषणा की है. यानी की 4 जनवरी, 2025 तक राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. 
  • लैंडिंग के समय विमान रनवे से उतर गया और एयरपोर्ट पर एक कंक्रीट की बाड़ से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई. आग से घिरे विमान से काले धुएं के घने गुबार निकलते हुए भी दिखाई दिए
  • बड़ी बात ये है कि एयरपोर्ट के सूचना बोर्ड, जिसपर फ्लाइटों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी दिखाई जाती है, पर पीड़ितों के नाम, जन्म तिथि और उनके देश का नाम दिखाया जा रहा था. 
  • मंत्रालय ने बताया कि कंट्रोल टावर की ओर से पक्षी के टकराने की चेतावनी देने के बाद प्लेन फिर से रनवे पर उतरने का प्रयास किया, जिसमें करीब तीन मिनट लगे. 
  • प्लेन क्रैश से ठीक दो मिनट पहले पायलट की ओर से मेडे कॉल भी जारी की गई थी. 
  • मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि हादसे का कारण पक्षी का टकराना और प्रतिकूल मौसम की स्थिति को माना जा रहा है. हालांकि, संयुक्त जांच के बाद सटीक कारण की घोषणा की जाएगी.
  • जेजू एयरलाइन ने माफी मांगी और मदद के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: साल 2024 में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 75 आतंकी, जिनमें 60 पर्सेंट थे पाकिस्तानी

Source link
#सउथ #करय #पलन #करश #लग #म #क #हई #शनखत #जद #बच #सरफ #कर #मबर
https://www.abplive.com/news/world/south-korea-plane-crash-65-identified-of-179-dead-only-2-crew-members-survive-know-big-updates-2852404