0

सागर आईजी ने सीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण: ​​​​​​​हिट एंड रन मामले की जानकारी ली, बोले-सीनियर स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही, सख्त कार्रवाई होगी – Sagar News

कोतवाली थाने और सीएसपी कार्यालय में निर्देश देते आईजी प्रमोद वर्मा।

सागर संभाग पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने बुधवार रात कोतवाली थाना, सीएसपी शहर और सीएसपी मकरोनिया कार्यालय का ओचक निरीक्षण किया। अचानक आईजी के सीएसपी कार्यालय पहुंचने पर विभाग में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल एसपी विकास शाहवाल, एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा भ

.

यहां आईजी वर्मा ने महिला अपराध समेत अन्य अपराधों की समीक्षा की। प्रकरणों की विवेचनाओं की जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीएनए संबंधी अपराध और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। दीपावली त्योहार को लेकर बाजार में पुलिस की लगातार गश्त कराने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा आईजी ने कोतवाली थाना क्षेत्र के हिट एंड रन मामले को लेकर बात की। उन्होंने मामले में सही आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि सीएसपी शहर व मकरोनिया कार्यालय का रूटीन निरीक्षण किया है। मामलों की विवेचना, डीएनए संबंधी अपराध, महिला अपराधों को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। त्योहारों को लेकर बाजार में पुलिस गश्त लगातार करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हिट एंड रन मामले की भी जानकारी ली है। सही आरोपी को पकड़ने और नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सीएसपी शहर कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे आईजी।

सीनियर स्तर पर मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी मामले की कार्रवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि आईजी के निरीक्षण के बाद एसपी विकास शाहवाल से मीडिया ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि त्योहारों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक सागर ने औचक निरीक्षण किया है। त्योहारों की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए हैं। लेकिन हिट एंड रन मामले में उनसे सवाल किया गया तो वह बगैर जवाब दिए ही थाना प्रभारी के केबिन की ओर निकल गए।

#सगर #आईज #न #सएसप #करयलय #क #कय #नरकषण #हट #एड #रन #ममल #क #जनकर #ल #बलसनयर #सतर #पर #मनटरग #क #ज #रह #सखत #कररवई #हग #Sagar #News
#सगर #आईज #न #सएसप #करयलय #क #कय #नरकषण #हट #एड #रन #ममल #क #जनकर #ल #बलसनयर #सतर #पर #मनटरग #क #ज #रह #सखत #कररवई #हग #Sagar #News

Source link