0

सागर कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्यों को देखा: खराब क्वालिटी मिलने और अनुपस्थिति पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने का निर्देश – Sagar News

निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर।

सागर में शुक्रवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) का उपयोग आवश्यक निगरानी के साथ नागरिकों को बेहतर सुवि

.

इसी दौरान सिटी स्टेडियम ग्राउंड के रखरखाव और संचालन के लिए जिम्मेदार ठेकेदार को निम्न गुणवत्ता कार्य और मौके पर अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दीनदयाल चौक से तीन मढ़िया होते हुए नावमंदिर रोड, प्राइवेट बस स्टैंड, डिग्री कॉलेज, एमएलबी स्कूल रोड, संगीत स्कूल रोड, सिटी स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड, डिम्पल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा रोड, गिरधारी पुरम रोड, राजघाट रोड, सोमनाथ पुरम रोड का भ्रमण किया और निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि शहर में दिन के समय एक भी स्ट्रीट लाइट न जले, सभी स्ट्रीट लाइट की मॉनिटरिंग आईसीसीसी से करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शहर की सड़कों को इस तरह स्मार्ट बनाएं कि एक भी स्ट्रीट लाइट बंद होने पर तत्काल पता चल सके। उन्होंने आईसीसीसी में इंटीग्रेट विभिन्न विभागों की सार्वजनिक सेवाओं की मॉनिटरिंग व निगरानी व्यवस्था देखी और निर्देश दिए की सभी इंटीग्रेटेड सेवाओं को डेशबोर्ड पर रखें, ताकि सिंगल क्लिक में डेटा रिपोर्ट प्राप्त की जा सके।

स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करते कलेक्टर।

दीवार उठाकर नाले को सुरक्षित कराएं उन्होंने निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि दीनदयाल चौक के पास गोपालगंज रोड क्रॉसिंग पर नाले के दोनों ओर दीवार उठाकर उसे सुरक्षित बनाएं। डिवाइडर का तेजी से निर्माण करने के लिए कर्व स्टोन लगाकर प्लांट्स लगाएं। रोड के दोनों ओर बनाई जा रहीं ड्रेन का स्लोप व्यवस्थित रहे। ताकि ड्रेन के पानी का बहाव न रुके। रोड के आसपास पड़ी निर्माण सामग्री व मलबा आदि को मुहिम चलाकर उठवाने के निर्देश भी दिए।

डिग्री कॉलेज चौराहे को ट्रैफिक मुक्त, साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए और इसका विस्तार कर सुगम आवागमन करने के लिए रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए। सिटी स्टेडियम के पास बने पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण किया और निर्देशित करते हुए कहा कि सभी टॉयलेट्स में वाटर पाइप लाइन, विद्युत लाइन, प्लंबिंग पाइप आदि सभी अंडरग्राउंड डालें। इससे इनकी सुरक्षा व साफ-सफाई सुनिश्चित होगी।

#सगर #कलकटर #न #नरमणधन #करय #क #दख #खरब #कवलट #मलन #और #अनपसथत #पर #ठकदर #क #नटस #जर #करन #क #नरदश #Sagar #News
#सगर #कलकटर #न #नरमणधन #करय #क #दख #खरब #कवलट #मलन #और #अनपसथत #पर #ठकदर #क #नटस #जर #करन #क #नरदश #Sagar #News

Source link