लाखा बंजारा झील में गिरी महिला।
सागर की लाखा बंजारा झील (तालाब) में गुरुवार दोपहर एक महिला गिर गई। घटना देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला गया। थाने ले जाकर महिला से पूछताछ की गई। उसने बताया है कि सेल्
.
जानकारी के अनुसार, लाखा बंजारा झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर के बीचोंबीच एक महिला अचानक तालाब में गिर गई। कॉरिडोर पर मौजूद लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को तालाब से बाहर निकाला। महिला मोतीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई है। आशंका है कि महिला जानबूझकर तालाब में कूदी है।
थाने में महिला से पूछताछ करती पुलिस।
पुलिस ने घर भिजवाया कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि तालाब में महिला के कूदने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी जो भी समस्या है उसका समाधान कराया जाएगा। परिवार का पता कर उसे घर भेजा गया है। प्राथमिक पूछताछ में उसने सेल्फी लेने के दौरान गिरने की बात कही है।
#सगर #तलब #म #गर #महल #सरकषत #बहर #नकल #पछतछ #म #बल #सलफ #लत #समय #गर #गई #थ #पलस #न #घर #पहचय #Sagar #News
#सगर #तलब #म #गर #महल #सरकषत #बहर #नकल #पछतछ #म #बल #सलफ #लत #समय #गर #गई #थ #पलस #न #घर #पहचय #Sagar #News
Source link