0

सागर पब्लिक स्कूल में 2 दिवसीय एनुअल-डे की शुरुआत: डायरेक्टर केके दुबे बोले- बच्चों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने की जरूरत – Bhopal News

भोपाल के कटारा एक्सटेंशन स्थित सागर पब्लिक स्कूल के सागराइट्स ने अपने दो दिवसीय एनुअल-डे समारोह की शानदार शुरुआत की। पहले दिन की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को कल्पनाओं की अद्भुत दुनिया में ले जाकर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वर्ष के एनुअल-डे की थीम ‘फ

.

मुख्य अतिथि डॉ. राहुल मुखोपाध्याय, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, ने अपने संबोधन में एनुअल-डे की शोभा बढ़ाई और विद्यालय बैंड द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके बाद सागराइट्स ने विभिन्न प्रसिद्ध कहानियों जैसे स्नो व्हाइट, गुलिवर्स ट्रेवल्स, तेनालीराम और अलादीन के मंचन के साथ अपने अभिनय और नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया।

स्नो व्हाइट के चित्रण में सौम्यता और करुणा, गुलिवर्स ट्रेवल्स में ज्ञान और सहानुभूति, तेनालीराम के प्रदर्शन में बुद्धिमत्ता और समस्या सुलझाने की कला, और अलादीन में मित्रता और वफादारी के संदेश को प्रस्तुत किया गया। इन सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को यह एहसास दिलाया कि ये कालजयी कहानियाँ आज भी हमारी वास्तविक दुनिया से गहरी जुड़ी हुई हैं।

प्रिंसिपल प्राची वर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, खेल, प्रतिस्पर्धी और सांस्कृतिक क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि स्कूल विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कौशल और चरित्र निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

समारोह के पहले दिन का समापन हेडमिस्ट्रेस रूपिंदर अरोड़ा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसके बाद दर्शकों ने राष्ट्रगान की भावपूर्ण प्रस्तुति में भाग लिया। आयोजन के दूसरे दिन गुरूवार को आईआईएम बेंगलुरु की ट्रेनिंग हेड लोपामुद्रा और ब्रिगेडियर अनिल दास विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दूसरे दिन की थीम ‘सिनर्जिया – कॉन्फ्लुएंस ऑफ कल्चर’ होगी, जिसमें सागराइट्स सांस्कृतिक एकता और सद्भाव का संदेश देने के लिए प्रस्तुति देंगे।

फोटो गैलरी में देखिए कार्यक्रम की झलकियां

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2F2-day-annual-day-started-at-sagar-public-school-133953965.html
#सगर #पबलक #सकल #म #दवसय #एनअलड #क #शरआत #डयरकटर #कक #दब #बल #बचच #क #भरतय #ससकत #और #मलय #स #जडन #क #जररत #Bhopal #News