0

सागर में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन: सीजन में पहली बार न्यूनतम पारा 13 डिग्री पर आया, दिन में भी महसूस होने लगी ठंडक – Sagar News

सागर में सुबह से छा रहा हल्का कोहरा।

उत्तरी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश समेत सागर जिले में सर्दी का असर बढ़ा है। वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है। दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन तक प्रदेश में ऐसी ही सर्दी रहेगी। सागर में सर्द हवाएं चलने से ठंड का दौर शु

.

सर्दी के इस सीजन में पहली बार का पारा 13 डिग्री पर आया है। अचानक तापमान गिरने से रात के साथ ही दिन में भी लोगों को ठंड महसूस हो रही है। बुधवार को सागर में दिन में हवाओं के बीच वातावरण में ठंडक रही। वहीं शाम ढलते ही सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू किया। वहीं गुरुवार सुबह से धुंध के साथ हल्का कोहरा रहा। ठंड से बचने लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी हो रही है। वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं। ऐसे में उत्तरी हवाएं मप्र में आने लगी हैं। सागर में सर्द हवाएं चलीं। जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आई। सर्दी का असर बढ़ा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। हवाएं चलने से पारे में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

दिसंबर में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी मौसम जानकारों की मानें तो मानसून की विदाई के बाद से बंगाल की खाड़ी में लगातार सिस्टम बन रहे हैं। वहीं दूसरी और जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहे थे। जिससे बर्फबारी कम हुई थी। जिस कारण अक्टूबर में सर्दी ने दस्तक दी। नवंबर के दूसरे सप्ताह से सर्दी का असर बढ़ा और अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिसंबर और जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है।

#सगर #म #उततर #हवओ #न #बढ़ई #ठठरन #सजन #म #पहल #बर #नयनतम #पर #डगर #पर #आय #दन #म #भ #महसस #हन #लग #ठडक #Sagar #News
#सगर #म #उततर #हवओ #न #बढ़ई #ठठरन #सजन #म #पहल #बर #नयनतम #पर #डगर #पर #आय #दन #म #भ #महसस #हन #लग #ठडक #Sagar #News

Source link