0

सागर में एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में कूदी महिला: रेस्क्यू कर महिला को पानी से बाहर निकाला, अस्पताल में मौत – Sagar News

महिला को अस्पताल ले जाते हुए लोग।

सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में लाखा बंजारा झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर से सोमवार की रात महिला ने तालाब में छलांग लगा दी। राहगीरों ने घटना देखी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की सर्चिंग शुरू कराई। लेकिन अंधेरा होने

.

तालाब में सर्चिंग करती एसडीआरएफ टीम।

उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार महिला के तालाब में कूदने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की मदद से सर्चिंग की गई। घटना में महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान मकरोनिया निवासी सीमा चौबे उम्र 48 साल के रूप में हुई है। वह मकरोनिया से एलिवेटेड कॉरिडोर पर कैसे पहुंची किसी को नहीं पता। देर रात तक पुलिस घटनाक्रम के संबंध में जानकारी जुटाती रही।

#सगर #म #एलवटड #करडर #स #तलब #म #कद #महल #रसकय #कर #महल #क #पन #स #बहर #नकल #असपतल #म #मत #Sagar #News
#सगर #म #एलवटड #करडर #स #तलब #म #कद #महल #रसकय #कर #महल #क #पन #स #बहर #नकल #असपतल #म #मत #Sagar #News

Source link