शिविर में संबंध में जानकारी लेते हुए संभागायुक्त डॉ. रावत।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत सागर जिले में जन कल्याण शिविर लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को अभियान के तहत ग्राम पंचायत बहेरिया गदगद में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर निराकर
.
उन्होंने शिविर में मौजूद हितग्राहियों से चर्चा की। योजनाओं के लाभ मिलने को लेकर बात की। साथ ही शिविर में अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। जहां अतिरिक्त प्रभार कृषि विस्तार अधिकारी सविता परस्ते अनुपस्थित पाई गई। जिन्हें संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन आदेश में बताया गया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत बहेरिया गदगद में आयोजित शिविर में संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के भ्रमण के समय सविता परस्ते कृषि विस्तार अधिकारी प्रदाय अतिरिक्त प्रभार केंद्र रजाखेड़ी विकासखंड सागर अनुपस्थित पाई गई हैं। कृषि विस्तार अधिकारी सविता परस्ते के द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही, उदासीनता और शासकीय नियम निर्देशों की अवहेलना करने पर मप्र सिविल सेवा आचरण नियम-1966 के नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर किया गया है।
#सगर #म #कष #वसतर #अधकर #नलबत #जनकलयण #अभयन #शवर #म #अनपसथत #मल #सभगयकत #न #क #कररवई #Sagar #News
#सगर #म #कष #वसतर #अधकर #नलबत #जनकलयण #अभयन #शवर #म #अनपसथत #मल #सभगयकत #न #क #कररवई #Sagar #News
Source link