सागर में बादलों के बीच धूप-छांव का दौर जारी।
सागर के मौसम में अचानक बदलाव आया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह के समय कोहरा छाया रहा। बादलों के बीच धूप-छांव का दौर जारी है। जिससे दिन और रात के तापमान में उछाल आया है। हालांकि शाम ढलते ही ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठिठुरन बढ़ रही है।
.
मंगलवार सुबह से सागर में कोहरा छाया रहा। सुबह 9 बजे के बाद धूप खिली। आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर के समय धूप-छांव का दौर जारी रहा। बादल छाने और हवा की रफ्तार कम होने से दिन और रात के तापमान में दो डिग्री तक का इजाफा हुआ है।
बारिश होने की संभावना अगले चार दिन तक आसमान पर बादलों की आवाजाही रहने और तापमान बढ़ते क्रम में ही रहने के आसार हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने जिले में बारिश होने और कोहरा छाने की संभावना जताई है। मंगलवार को सागर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम पारा 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह से छाया रहा कोहरा।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। रात में सर्द हवाओं से ठिठुरन रहेगी। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर तक सिस्टम सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहने का अनुमान जताया है। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से मौसम में बदलाव आया है। राजस्थान के ऊपर भी एक लो प्रेशर की एक्टिविटी रहेगी। जिससे बारिश होने की संभावना है। सागर जिले में अगले दो दिनों में बारिश हो सकती है। कोहरा भी छाएगा।
#सगर #म #छए #बदल #पर #म #आय #उछल #शम #क #हवए #चलन #स #बढ़ #ठठरन #जल #म #बरश #हन #और #कहर #क #अलरट #Sagar #News
#सगर #म #छए #बदल #पर #म #आय #उछल #शम #क #हवए #चलन #स #बढ़ #ठठरन #जल #म #बरश #हन #और #कहर #क #अलरट #Sagar #News
Source link