रेस्क्यू कर पकड़ा घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप।
सागर के मकरोनिया के गौर नगर में स्थित सेंट मैरी स्कूल के पास खाली पड़े प्लाट में सांप निकला। सांप देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे। लेकिन सांप बिल में घुस गया था। बिल की गहराई हो
.
रहवासी इलाका होने से लोगों को डर था कि सांप बिल से निकलकर कभी भी किसी के घर में घुस सकता है। इसी डर के चलते लोगों ने जेसीबी बुलवाई और बिल की खुदाई कराई। जेसीबी मौके पर पहुंची और स्नेक कैचर के बताने के अनुसार खुदाई शुरू की। बिल की खुदाई करते समय मिट्टी के साथ सांप भी बाहर आ गया, जिसे स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ लिया।
जेसीबी से बिल की खुदाई कराकर पकड़ा 6 फीट लंबा सांप।
रेस्क्यू में पकड़ाया सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि गौर नगर में खाली प्लॉट में सांप था। सांप बिल में घुस गया था। जेसीबी की खुदाई कराने के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा है। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है जो करीब 6 फीट लंबा है। इस समय ठंड का मौसम चल रहा है। कड़ाके की ठंड होने के कारण सांप बिल से धूप सेंकने के लिए बिल से बाहर आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई करना चाहिए। रेस्क्यू में पकड़ाए सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।
#सगर #म #जसब #स #खदई #कर #पकड़ #सप #रहवस #इलक #म #बल #म #घस #फट #लब #सप #रसकय #करन #लग #न #बलई #जसब #Sagar #News
#सगर #म #जसब #स #खदई #कर #पकड़ #सप #रहवस #इलक #म #बल #म #घस #फट #लब #सप #रसकय #करन #लग #न #बलई #जसब #Sagar #News
Source link