बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार युवकों की मौत।
सागर के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में चूना फैक्ट्री के पास सोमवार को भीषण हादसा हुआ। हादसे में बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार चार युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए शाहगढ़ अस्पता
.
जानकारी के अनुसार, सागर-छतरपुर रोड पर शाहगढ़ थाना क्षेत्र में चूना फैक्ट्री के पास सोमवार सुबह बोलेरो वाहन और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। इसके साथ ही तीन युवक गंभीर घायल हुए हैं। घटना में एक युवक का शव बोलेरो में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही शाहगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जांच शुरू की। वाहन में फंसे शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका। इस दौरान मार्ग पर जाम की स्थिति बनी। जिस पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से सड़क से हटवाया। जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। मामले में शाहगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
हादसे में चार की मौत और तीन घायल ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में सुखदेव पिता आशाराम (20), हल्ले पिता मुंशीलाल यादव (20), परमानंद पिता जमनालाल यादव (27) तीनों निवासी अगरा समेत चार की मौत हुई है। जिसमें से एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं घटना में बोलेरो सवार रामू पिता देवपाल यादव, जयराम पिता मिहीलाल यादव निवासी अगरा, राजेश चौहान निवासी गाजियाबाद यूपी गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जेसीबी की मदद से वाहन में फंसे शव को निकलवाती पुलिस।
ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत। ट्रक सड़क किनारे उतरा।
#सगर #म #टरक #और #बलर #क #भड़त #क #मत #शहगढ़ #म #चन #फकटर #क #पस #हआ #हदस #तन #गभर #घयल #Sagar #News
#सगर #म #टरक #और #बलर #क #भड़त #क #मत #शहगढ़ #म #चन #फकटर #क #पस #हआ #हदस #तन #गभर #घयल #Sagar #News
Source link