सागर की मोतीनगर पुलिस ने ऑनलाइन आईपीएल सट्टा पकड़ा है। सटोरियों के कब्जे से मोबाइल, चेकबुक, पासबुक और एटीएम कॉर्ड जब्त किए गए हैं। मामले में पुलिस सटोरियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक व्
.
टीम राहतगढ़ बस स्टैंड के पास पहुंची तो वहां एक व्यक्ति मोबाइल पर कुछ देख रहा था। पुलिस को आते देखा तो वह मौके से भागने लगा। जिसे पुलिस जवानों ने पीछाकर धरदबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश पिता मुरलीधर सेजवानी उम्र 24 साल निवासी सिंधी कैंप होना बताया।
मोबाइल जब्त किया वह मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट पर रुपयों से हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहा था। मामले में पुलिस मोबाइल जब्त कर आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपी ने पूछताछ में अन्य सटोरियों के नाम बताए। इसके साथ ही मोबाइल का डेटा खंगालने पर कई सुराग पुलिस के हाथ लगे।
ये हुए गिरफ्तार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीयूष पिता महेश अहूजा उम्र 21 साल निवासी हनुमान ताल जबलपुर, तुषार पिता रमेश कुमार नागदेव उम्र 21 साल निवासी कटनी, राहुल पिता नरेन्द्र कुमार देवानी उम्र 24 साल निवासी सिंधी कैंप कटनी, साहिल पिता जेठानंद बाघवानी उम्र 21 साल निवासी सिंधी कैंप माधवनगर कटनी, अंश पिता किशन गोधवानी उम्र 18 साल, विशाल पिता जेठानंद बाघवानी उम्र 26 साल, दिनेश पिता जेठानंद चेलानी उम्र 22 साल सभी निवासी सिंधी कैंप माधवनगर कटनी, शाद पिता शहजाद खान उम्र 20 साल निवासी नरेला दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।
क्रिकेट सट्टे का नेटवर्क सामने आ सकता है आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल, 9 चेकबुक, 3 पासबुक, 15 एटीएम से लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया गया है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए आरोपियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से सट्टा का हिसाब-किताब जब्त किया है। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में क्रिकेट सट्टे का नेटवर्क सामने आ सकता है।
#सगर #म #पकड़य #आईपएल #सटट #आरप #गरफतर #मबइल #पर #कर #रह #थ #ऑनलइन #करकट #बटग #चकबक #व #एटएम #जबत #Sagar #News
#सगर #म #पकड़य #आईपएल #सटट #आरप #गरफतर #मबइल #पर #कर #रह #थ #ऑनलइन #करकट #बटग #चकबक #व #एटएम #जबत #Sagar #News
Source link