0

सागर में भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी: योजनाओं पर के बारे में बताया; कैबिनेट मंत्री पटेल ने किया उद्घाटन – Sagar News

प्रदर्शनी की जानकारी लेते हुए मंत्री पटेल।

सागर में गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस ग्राउंड परिसर में रविवार को भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया। उन्होंने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई योजनाओं क

.

विकास प्रदर्शनी में शासन के जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति कार्य विभाग, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, डेयरी पशु चिकित्सा विभाग आदि विभागों ने योजनाओं और कार्यक्रमों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया था।

इस दौरान सांसद लता वानखेड़े, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, कलेक्टर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एसडीएम विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, सहायक संचालक जनसंपर्क सौम्या समैया, मनोज नेमा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मंत्री।

मंत्री पटेल ने छात्र-छात्राओं के साथ किया मध्याह्न भोजन गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल और अन्य अतिथियों ने शासकीय पुलिस लाइन में स्थित स्कूल में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया। मंत्री पटेल ने मिलेट्स मध्याह्न भोजन की प्रशंसा की। स्व-सहायता समूह की सभी महिलाओं, जिन्होंने खाना तैयार किया, उनकी समस्याओं को भी सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

स्कूल में बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन करते हुए।

स्कूल में बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन करते हुए।

#सगर #म #भरत #परव #पर #वकस #परदरशन #यजनओ #पर #क #बर #म #बतय #कबनट #मतर #पटल #न #कय #उदघटन #Sagar #News
#सगर #म #भरत #परव #पर #वकस #परदरशन #यजनओ #पर #क #बर #म #बतय #कबनट #मतर #पटल #न #कय #उदघटन #Sagar #News

Source link