0

सागर में रहवासी इलाके में घुसा 8 फीट लंबा अजगर: स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर पकड़ा, कांसल पिपरिया के जंगल में छोड़ा – Sagar News

झाड़ियों में छिपे अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा।

सागर के रहली में पंढरीनाथ मंदिर के पीछे रहवासी इलाके में करीब आठ फीट लंबा अजगर घुस गया। मकान में अजगर देख हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम स्नेक कैचर के साथ मौके पर पहुंची

.

अजगर झाड़ियों के बीच छिपा बैठा था। जिसे कुछ देर की मशक्कत के बाद स्नेक कैचर अर्जुन बाबा ने पकड़ लिया। अजगर को पकड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। स्नेक कैचर अर्जुन बाबा ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप अजगर का बच्चा है। वो करीब आठ फीट लंबा था। समय रहते लोगों ने उसे देख लिया। जिससे कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।

रेस्क्यू में पकड़ाए अजगर को देखने लगी ग्रामीणों की भीड़।

वन विभाग के रेंजर कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि रहली के पास पंढरीनाथ मंदिर के पीछे रहवासी इलाके में अजगर का बच्चा घुस गया था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया गया है। स्नेक कैचर की मदद से अजगर को सुरक्षित कांसल पिपरिया के घने जंगल में छोड़ा गया है।

रेस्क्यू में पकड़ाए अजगर को बोरी में रखते हुए स्नेक कैचर।

रेस्क्यू में पकड़ाए अजगर को बोरी में रखते हुए स्नेक कैचर।

कांसल पिपरिया के जंगल में सुरक्षित अजगर को छोड़ा गया।

कांसल पिपरिया के जंगल में सुरक्षित अजगर को छोड़ा गया।

#सगर #म #रहवस #इलक #म #घस #फट #लब #अजगर #सनक #कचर #न #रसकय #कर #पकड़ #कसल #पपरय #क #जगल #म #छड़ #Sagar #News
#सगर #म #रहवस #इलक #म #घस #फट #लब #अजगर #सनक #कचर #न #रसकय #कर #पकड़ #कसल #पपरय #क #जगल #म #छड़ #Sagar #News

Source link