0

सागर में स्कूल के पीछे नवजात का अधजला शव मिला: पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, संदेह पर चाचा को हिरासत में लिया – Sagar News

घटनास्थल पर जांच करती हुई पुलिस।

शाहगढ़ ब्लॉक के एक सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल के पास श्मशान घाट में नवजात का अधजला शव मिला। जांच में पता चला कि सोमवार को स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया था। यह शव उसी के नवजात का है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाय

.

इधर, अधजली अवस्था में नवजात का शव मिलने की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चे को जन्म देने वाली पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया है। उससे पूछताछ की गई। लेकिन वह कुछ भी नहीं बोल रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर किशोरी के चाचा को हिरासत में लिया है।

प्रसव के बाद नवजात को जलाया गया जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया स्कूल स्टाफ के बयान लिए गए हैं। जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सुरक्षा में लिया है। प्राचार्य टीकाराम अहिरवार ने बताया है कि 108 और पुलिस को सूचना दी गई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रसव के बाद नवजात को जलाया गया है।

कुछ समय से स्कूल नहीं आ रही थी नाबालिग जानकारी के मुताबिक नाबालिग बीते कुछ समय से स्कूल नहीं आ रही थी। 3 दिसंबर काे स्कूल आने के बाद ही उसे पेट दर्द शुरू हाे गया। स्कूल के शिक्षकों ने देखा ताे बताया कि यह प्रसव संबंधी दर्द है। तुरंत लड़की की मां काे सूचना दी गई, उसे बुलाया। मां स्कूल आ पाती इससे पहले ही नाबालिग काे प्रसव हाे गया। प्रसव के समय बच्चा जिंदा था। प्रसव के बाद बच्चे के पिता के की तलाश की जा रही है। लड़की ने कुछ बताया नहीं है। पूछताछ में नाबालिग की मां ने लड़की के गर्भवती होने की जानकारी होने से इनकार किया है।

मकरोनिया चौराहे पर मिली पीड़िता प्रसव के बाद से पीड़िता गांव से गायब थी। उसके परिवार वाले उसे सागर इलाज कराने लाए थे। इसी बीच घटनाक्रम सामने आया। पुलिस ने नाबालिग की तलाश की। छानबीन के दौरान पीड़िता मकरोनिया चौराहे पर मां के साथ मिली। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां वह कुछ भी नहीं बोल रही है।

मामले के हर बिंदु पर जांच की जा रही एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि शासकीय स्कूल के पीछे अधजली अवस्था में नवजात का शव मिला है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामले के हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

मामले में ये बड़े सवाल 1. स्कूल ने तुरंत पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी? बच्चे को जन्म देने वाली छात्रा स्कूल से दूर स्थित एक गांव की है। छात्रा लंबे समय से स्कूल नहीं आ रही थी। सोमवार को वह स्कूल आई। नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना पर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी? 2. परिजन अनजान कैसे? मां ने कहा कि उसे किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। ऐसा था तो किशोरी लंबे समय तक स्कूल क्यों नहीं गई? स्थिति प्रसव तक पहुंच गई तो परिजनों ने किशोरी को स्कूल कैसे भेज दिया? 3. आरोपी कौन? पुलिस ने संदेह के आधार पर किशोरी के चाचा को हिरासत में लिया है। हालांकि, इसके आगे कोई जानकारी नहीं दी गई।

#सगर #म #सकल #क #पछ #नवजत #क #अधजल #शव #मल #पड़त #क #असपतल #म #भरत #करय #सदह #पर #चच #क #हरसत #म #लय #Sagar #News
#सगर #म #सकल #क #पछ #नवजत #क #अधजल #शव #मल #पड़त #क #असपतल #म #भरत #करय #सदह #पर #चच #क #हरसत #म #लय #Sagar #News

Source link