0

सागर में 215 रुपए प्रतिमाह होगा वाटर टैक्स: जल कर बढ़ाने प्रस्ताव  निगम परिषद के सम्मेलन में रखा जाएगा – Sagar News

एमआईसी की बैठक में चर्चा करते सदस्य व अधिकारी।

सागर में मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक मंगलवार को महापौर संगीता तिवारी की अध्यक्षता और परिषद सदस्यों, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री और अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि एमपीयूडीसी के पत्र के अनुसार जल कर बढ़ाकर 215 रुपए प्रत

.

नगर सुधार न्यास सागर को पूर्व में आवंटित राजीवनगर कॉलोनी आवासीय योजना की नगर निगम लीज का समय बढ़ाने और भू-भाटक के संबंध में मार्गदर्शन के लिए पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। नगर निगम सागर में वर्तमान जनसंख्या के मान से आदर्श कार्मिक संरचना अनुसार पदों में वृद्धि किए जाने के लिए गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार शासन को अनुशंसा सहित निगम परिषद को भेजने का निर्णय लिया गया।

अटल पार्क में जन नायक कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव महिला स्व सहायता समूह द्वारा वाटर क्वालिटी टेस्टिंग कार्य कराए जाने के लिए ई-ओआईसी जारी करने के बाद प्राप्त आवेदनों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले स्व सहायता समूहों का चयन करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। जननायक और बिहार के पूर्व सीएम स्व. कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पूर्व प्रस्ताव अनुसार अटल पार्क में लगाने के लिए विषय को परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया।

डीवीएफओटी पद्धति पर वर्तमान नगर निगम भवन की जगह आधुनिक व्यवसायिक परिसर निर्माण के लिए ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई, जिसमें उच्चतम ऑफर आभा सिस्टम्स एण्ड कंसल्टेंसी का प्राप्त हुआ। इसकी स्वीकृति की अनुशंसा तकनीकी समिति ने की।

सागर में बनेंगे नए ऑडिटोरियम सागर शहर में दो स्थानों पर ऑडिटोरियम निर्माण के लिए आमंत्रित निविदा में नियमानुसार अरूण कंस्ट्रक्शन को स्वीकृति प्रदान करने की पुष्टि की गई। निर्माणाधीन डीडी कॉम्प्लेक्स की दुकानों के आवंटन के लिए आमंत्रित ई-निविदा में भूतल पर दुकान क्रमांक 20, दुकान क्रमांक 22, प्रथम तल पर दुकान क्रमांक 20 और 33 को अनुशंसा तकनीकी समिति की उच्चतम ऑफर की स्वीकृति प्रदान करने की पुष्टि की गई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा निर्मित शी-लांज के साथ निर्मित दुकानों के लिए दूसरी बार टेंडर ऑफर आमंत्रित की गई।

जिसमें दुकान क्रमांक 4 भूतल पर राज्य परिवहन बस स्टैंड को तकनीकी समिति की अनुशंसा अनुसार उच्चतम ऑफर की स्वीकृति की पुष्टि की गई। बैठक में महापौर परिषद सदस्य विनोद तिवारी, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, मेघा दुबे, रेखा नरेश यादव, राजकुमार पटेल, कंचन सोमेश जडिया, संगीता जैन, आशा रानी नंदन जैन, उपायुक्त वित्त हेमलता पटेल, एसएस बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उप यंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Source link
#सगर #म #रपए #परतमह #हग #वटर #टकस #जल #कर #बढ़न #परसतव #नगम #परषद #क #सममलन #म #रख #जएग #Sagar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sagar/news/proposal-to-increase-water-tax-in-sagar-133883077.html