सागर जिले के सरकारी स्कूलों में ठेके पर टीचर रखने वाले शिक्षकों के खिलाफ बुधवार को शिक्षा विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है। मालथौन, खुरई, और जैसीनगर थाना पुलिस ने शिक्षा विभाग के प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए 3 जनशिक्षक और 5 शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी की
.
जानकारी के अनुसार, दैनिक भास्कर की खबर के आधार पर मालथौन विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीपी अहिरवार और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विजय सिंह ठाकुर ने शासकीय प्राथमिक शाला मझेरा का निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय के छात्रों और ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक इन्द्र विक्रम सिंह परमार स्कूल बहुत कम आते हैं। उनके स्थान पर ममता अहिरवार पढ़ाने आती हैं।
इसी प्रकार शासकीय एकीकृति माध्यमिक शाला भलैया में पदस्थ रूप सिंह चढ़ार प्राथमिक शिक्षक के स्थान पर विक्रम लोधी के पढ़ाने की पुष्टि हुई। इसी प्रकार जैसीनगर के शासकीय प्राथमिक शाला रहली के शिक्षक अनिल मिश्रा, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बंजरिया की शिक्षिका जानकी तिवारी और भगवानदास सकबार, गोकुल प्रजापति है।
जनशिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के जारी दिशा निर्देश अनुसार मालथौन विकासखंड के जनशिक्षक जगभन अहिरवार, जैसीनगर जनपद शिक्षा केंद्र के हरिशंकर लोधी और भोलाराम अहिरवार को अपने शिक्षक केंद्र में आने वाली सभी प्राथमिक माध्यमिक शालाओं की 15 दिन में मॉनीटरिंग और दायित्वों के निर्वाहन में घोर लापरवाही बरतने व स्वेच्छाचारिता सहभागिता परिलछित होती है। उक्त कृत आपराधिक और स्वेच्छाचारिता गंभीर कदाचरण होने के कारण मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम का उल्लंघन है।
इन पर दर्ज हुई एफआईआर
जांच के बाद मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिक्षक रूप सिंह चढ़ार, इंद्र विक्रम सिंह, जगभान अहिरवार थाना जैसीनगर के तहत हरिशंकर लोधी, अनिल मिश्रा, जानकी तिवारी, भगवानदास सकवार, गोकुल प्रजापति और थाना खुरई के तहत अवतार सिंह ठाकुर, भोलाराम अहिरवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(18) और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
#सगर #म #जनशकषक #और #शकषक #पर #FIR #सकल #म #अपन #जगह #पढ़न #लग #रख #थ #करए #क #टचर #शकष #वभग #न #करई #कररवई #Sagar #News
#सगर #म #जनशकषक #और #शकषक #पर #FIR #सकल #म #अपन #जगह #पढ़न #लग #रख #थ #करए #क #टचर #शकष #वभग #न #करई #कररवई #Sagar #News
Source link