रेस्क्यू के दौरान डंडे पर फन फैलाकर खड़ी हुई नागिन।
सागर की डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग में नागिन घुस गई। परिसर में मौजूद छात्र-छात्राओं ने नागिन को देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्नेक कैचर अकील बाबा
.
जहां देखा तो केमिस्ट्री विभाग के परिसर में पाइप में नागिन छिपी बैठी थी। जिसका रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद नागिन को पकड़ लिया। जैसे ही स्नेक कैचर ने नागिन को पकड़ा तो वह गुस्सा फुफकार मारने लगी। डंडे पर फन उठाकर बैठी और फुफकारी। नागिन की फुफकार सुन परिसर में मौजूद लोग घबरा गए। जैसे-तैसे स्नेक कैचर ने उसे काबू में किया और सुरक्षित पकड़ा।
रेस्क्यू कर नागिन को पकड़ते स्नेक कैचर।
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में सांप होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे पकड़ा है। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति की नागिन है जो करीब 3 फीट लंबी है। यह बेहद खतरनाक होती है। वर्तमान में ठंड का मौसम चल रहा है। ठंड के कारण नागिन धूप लेने के लिए बिल से बाहर आई होगी। इसी दौरान वह पाइप में जाकर बैठ गई। नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।
#सगर #यनवरसट #म #घस #फट #लब #नगन #कमसटर #वभग #म #पइप #म #छप #बठ #थ #पकड़त #ह #फन #उठकर #मर #फफकर #Sagar #News
#सगर #यनवरसट #म #घस #फट #लब #नगन #कमसटर #वभग #म #पइप #म #छप #बठ #थ #पकड़त #ह #फन #उठकर #मर #फफकर #Sagar #News
Source link