0

साजिद खान बोले- कई बार सुसाइड की कोशिश की: सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर कहा- क्लीन चिट मिलने के बाद भी लोगों ने दोषी माना

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर साजिद खान पर 2018 में कई महिलाओं ने सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। अब हालिया इंटरव्यू में साजिद ने इन आरोपों पर बात की है। उन्होंने बताया है कि कैसे इस वजह से उनके करियर पर गलत असर पड़ा था। यहां तक कि इस मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद भी लोग इन्हें दोषी मानते थे।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में साजिद ने कहा- मैंने पिछले 6 सालों में कई बार अपनी जान लेने के बारे में सोचा, यह बहुत बुरा रहा है। ऐसा लगा था कि मैं काम से बाहर हो गया हूं। भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) से मंजूरी मिलने के बावजूद, मैं अपने काम पर वापस आने की कोशिश कर रहा हूं।

कमाई न होने की वजह से मुझे अपना घर बेचना पड़ा और किराए के फ्लैट में रहना पड़ा। मैं 14 साल का था, जब मैंने कमाना शुरू किया क्योंकि पिता का निधन हो गया था। उनके जाने के बाद मैं और फराह (साजिद खान की बहन) कर्ज में डूब गए थे।

मैं सोचता हूं कि मां जिंदा होतीं, ताकि वे मुझे अपने पैरों पर वापस खड़े होने की कोशिश करते हुए देख पातीं। उनके बेटे से ज्यादा, मैं उनका केयरटेकर था।

साजिद बोले- मैंने पिछले 6 साल में बहुत कुछ खोया है

साजिद ने आगे कहा- इन आरोपों ने मुझे बहुत प्रभावित किया। इस हद तक कि मैं अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता था। लेकिन किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। जो किस्मत में लिखा होता है, वो होता है। मैंने बहुत कुछ सहा है। 6 साल का नुकसान- अपनी मां को खोना, अपना घर खोना।

मां की मौत बीमारी की वजह से नहीं हुई। वह मेरे बारे में चिंता करती थीं, मेंटल प्रेशर में दबी थीं। मुझे लगता है कि मैंने किसी तरह से उन्हें निराश किया है। लेकिन अब मैं बस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता चाहता हूं। कुछ लोग जूतों के लिए रोते हैं, जबकि दूसरों के पास पैर भी नहीं होते। मेरा काम सरल है, लोगों का मनोरंजन करना। मैं बस यही करना चाहता हूं।

साजिद पर बिकनी फोटोज मांगने का आरोप था

2018 में मीटू मूवमेंट के तहत साजिद पर उनकी पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर और एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। सलोनी का कहना था कि साजिद ने उनसे बिकिनी फोटोज मांगे। कई बार गलत जगह छुआ।

सलोनी के अलावा एक्ट्रेस अहाना कुमरा, एक सीनियर जर्नलिस्ट, मॉडल-एक्ट्रेस रेशेल व्हाइट, एक्ट्रेस सिमरन सूरी और प्रियंका बोस भी साजिद पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं।

Source link
#सजद #खन #बल #कई #बर #ससइड #क #कशश #क #सकशअल #हरसमट #क #आरप #पर #कह #कलन #चट #मलन #क #बद #भ #लग #न #दष #मन
2025-01-03 05:30:17
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsajid-khan-said-i-tried-to-commit-suicide-many-times-134225369.html