नेपानगर क्षेत्र के ग्राम सातपायरी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता शनिवार सुबह सात बजे से आयोजित की गई। जो दिनभर जारी रहा, देर रात तक अलग-अलग टीमों के बीच मुकाबला होता रहा। दूसरे दिन रविवार को दोपहर 12 बजे तक टीमों के बीच म
.
दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा की खासियत यह है कि इसमें काफी संख्या आदिवासी युवाओं की टीम भाग ले रही है। इसका सेकेंड राउंड रात में भी हुआ और आज भी आयोजित हो रहा है। आदिवासी समाज के युवाओं के अनुसार कबड्डी स्पर्धा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि पुराने खेल आज भी जीवित रहे।
शनिवार की रात को खेले गए कबड्डी मुकाबले।
आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से खिलाड़ी हुए शामिल
कबड्डी स्पर्धा में सातपायरी के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र पलासुर, नावरा, गोराड़िया, बाकड़ी, सोनुद, अंबाड़ा, सारोला, दूधिया, नयाखेड़ा, डाभियाखेड़ा, हैदरपुर, सीवल, भातखेड़ा सहित अन्य गांवों से खिलाड़ी शामिल हुए। अर्जुन कलम ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार 3500 और ट्रॉफी रखी गई है। जबकि दूसरा पुरस्कार 2 हजार रूपए रख गया है। युवा इस आयोजन में उत्साह से भाग ले रहे हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fburhanpur%2Fnews%2Fkabaddi-competition-among-tribal-youth-in-satpyari-134087834.html
#सतपयर #म #आदवस #यवओ #क #बच #कबडड #परतयगत #रत #म #भ #अलगअलग #टम #क #बच #हआ #मकबल #रववर #शम #क #हग #समपन #Burhanpur #News