0

सात्विकसाईराज के पिता को पड़ा दिल का दौरा, गुरुवार को ली आखिरी सांस

सात्विकसाईराज के पिता को पड़ा दिल का दौरा, गुरुवार को ली आखिरी सांस

Last Updated:

भारत के स्टार बैडमिंटन डबल खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता आर कासी विश्वनाथम का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

सात्विकसाईराज के पिता को पड़ा दिल का दौरा.

नई दिल्ली. भारत के स्टार बैडमिंटन डबल खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj rankireddy) के पिता आर कासी विश्वनाथम का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. गुरुवार के दिन सात्विक के पिता ने अंतिम सांस ली. परिवार के एक करीबी सूत्र ने इसकी जानकारी पीटीआई को दी.

सात्विक इस समय 43वें पीएसपीबी अंतर इकाई बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं. उन्हें गुरुवार को प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार मिलना था. उनके पिता को भी इस समारोह में भाग लेना था लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया. उनके पिता सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक थे.

परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सात्विक के पिता का आज सुबह निधन हो गया.” अमलापुरम का रहने वाला यह 24 वर्षीय खिलाड़ी आज दोपहर आंध्र प्रदेश में स्थित अपने घर के लिए रवाना हो जाएगा.

सात्विक ने चिराग शेट्टी के साथ मजबूत पुरुष डबल जोड़ी बनाई है. इस जोड़ी ने 2022 में एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में तथा 2023 में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. यह जोड़ी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने और बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय डबल जोड़ी है.

homesports

सात्विकसाईराज के पिता को पड़ा दिल का दौरा, गुरुवार को ली आखिरी सांस

[full content]

Source link
#सतवकसईरज #क #पत #क #पड #दल #क #दर #गरवर #क #ल #आखर #सस