0

सामंथा रुथ प्रभु का तलाक पर छलका दर्द: बोलीं- लोगों ने सेकंड हैंड और इस्तेमाल की हुई जैसे शब्द बोले, बहुत शर्म आती थी

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपने तलाक के बाद के एक्सपीरियंस के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उन्हें ‘सेकंड हैंड’ जैसी बातें सुननी पड़ी थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि समाज में महिलाओं को तलाक के बाद उनकी पहचान और मूल्य पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने इस मानसिकता के खिलाफ अपनी बात रखी और इस पर विचार करने की जरूरत जताई।

सामंथा ने गलाटा इंडिया के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘जब एक महिला तलाक लेती है, तो उसे बहुत शर्म और कलंक का सामना करना पड़ता है। लोग तलाकशुदा महिला पर काफी कमेंट बाजी करते हैं। मुझे लोगों ने सेकंड हैंड, इस्तेमाल की हुई और इसकी तो जिंदगी बर्बाद हो गई, ऐसे शब्द बोले। इतना ही नहीं, तलाकशुदा महिला को यह महसूस कराया जाता है कि वह असफल है, क्योंकि वह कभी शादीशुदा थी और अब नहीं है।’

सामंथा ने कहा, ‘मेरे बारे में बहुत सी गलत बातें कही गईं। झूठ फैलाया गया। उस समय मन होता था कि उन्हें जवाब दूं। लेकिन फिर सोचती थी कि उस एक पल के लिए ये लोग मेरी तारीफ करेंगे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर से आपके बारे में कमेंट बाजी करेंगे।’

सामंथा ने कहा, ‘पहले मुझे इन सब बातों का बहुत बुरा लगता था। मैं एक कोने में बैठकर बहुत रोती थी। जीना भूल गई थी। लेकिन फिर धीरे-धीरे समझ में आया कि मेरी लाइफ खत्म नहीं हुई है। मैंने सभी बातों को हैंडल करना शुरू कर दिया था और आज मैं अपनी जिंदगी में काफी खुश हूं। मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं अच्छा काम कर रही हूं, और मैं अपनी जिंदगी के अगले पड़ाव का इंतजार कर रही हूं।’

2021 में हुआ था सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक सामंथा ने साल 2017 में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी। लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद सामंथा ने काफी हेल्थ इशूज भी झेले। वहीं, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को सगाई की थी। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस प्राइवेट सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं।

———————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें

सामंथा रुथ प्रभु ने एक्स-हसबैंड पर कसा तंज!:बोलीं- महंगे तोहफे भेजना पैसों की बर्बादी थी; एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी नई स्पाई-एक्शन सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि अपने एक्स को महंगे तोहफे भेजने का उन्हें काफी दुख होता है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#समथ #रथ #परभ #क #तलक #पर #छलक #दरद #बल #लग #न #सकड #हड #और #इसतमल #क #हई #जस #शबद #बल #बहत #शरम #आत #थ
2024-11-27 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsamantha-ruth-prabhu-on-divorce-with-naga-chaitanya-people-comments-second-hand-used-134022891.html