मौसम साफ होते ही सूरज की किरणें तेज पड़ने लगी हैं। हवा की दिशा में बदलाव और रफ्तार कम होने के कारण दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। इससे दिन के वक्त लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। अब सिर्फ सुबह और रात के वक्त ही सर्दी महसूस हो
.
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। एक दिन पहले रविवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया था। इस लिहाज से रविवार की अपेक्षा सोमवार को अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री का इजाफा हुआ है।
अगले 5 दिन मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में मध्यप्रदेश के आसपास कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। हवा की रफ्तार भी कम हुई है। साथ ही दिशा भी उत्तर-पूर्वी से बदलकर दक्षिण-पूर्वी हो गई है। इससे मौसम में थोड़ी गर्माहट आई है। 4 से 5 दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं।
#समनय #स #ऊपर #पहच #तपमन #अब #दन #म #गरम #सरफ #सबहरत #म #सरद #Sagar #News
#समनय #स #ऊपर #पहच #तपमन #अब #दन #म #गरम #सरफ #सबहरत #म #सरद #Sagar #News
Source link