0

सामुदायिक भवन के लिए दान की 25 डिसमिल जमीन: विधायक ने किया सम्मानित, जमीन की कीमत 12 लाख – Harda News

हरदा की ग्राम पंचायत जिजगांव खुर्द में सभी 13 पंच एवं सरपंच के पदों पर महिलाओं को निर्विरोध चुना गया था। इस ऐतिहासिक निर्णय के चलते शासन ने महिला जनप्रतिनिधियों वाली इस पंचायत को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की थी।

.

ग्राम के युवा रजत शर्मा ने बताया कि प्रोत्साहन राशि का उपयोग सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए करने की योजना बनाई गई थी। हालांकि, गांव में शासकीय भूमि उपलब्ध न होने के कारण इस परियोजना को अमल में लाना संभव नहीं हो पा रहा था।

गांव के बीच 25 डिसमिल भूमि दान

जिसके बाद गांव के निवासी मुरलीधर पिता शिवप्रसाद पाटिल ने इस समस्या का समाधान करते हुए अपनी व्यक्तिगत भूमि सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दान करने का निर्णय लिया। उन्होंने गांव के बीच स्थित 25 डिसमिल भूमि, जिसका बाजार मूल्य लगभग 12 से 15 लाख रुपए है, पंचायत को दान कर दी।

गुरुवार को मुरलीधर पाटिल ने हरदा विधायक डॉ. आर.के. दोगने के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर आदित्य सिंह को अपनी भूमि का दान पत्र सौंपा।

सामुदायिक भवन निर्माण की शुरुआत

पंचायत अब दान में मिली इस भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण करेगी। इस अवसर पर विधायक डॉ. दोगने ने दानदाता मुरलीधर पाटिल का सम्मान किया और उनके इस सामाजिक योगदान की सराहना की।

#समदयक #भवन #क #लए #दन #क #डसमल #जमन #वधयक #न #कय #सममनत #जमन #क #कमत #लख #Harda #News
#समदयक #भवन #क #लए #दन #क #डसमल #जमन #वधयक #न #कय #सममनत #जमन #क #कमत #लख #Harda #News

Source link