0

सायबर फ्रॉड में मेडिकल का स्टूडेंट गिरफ्तार, चीन के नागरिकों को क्रिप्टो में भेजता था रकम 

पिछले कुछ वर्षों में सायबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस तरह के एक मामले में मध्य प्रदेश के इंदौर में मेडिकल के एक स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है। इस स्टूडेंट ने सायबर फ्रॉड से मिली लगभग आठ लाख रुपये की रकम को क्रिप्टोकरेंसी में कन्वर्ट कर चीन के एक गैंग के लोगों को भेजा था। 

इस बारे में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी विक्रम विश्नोई को इंदौर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर 1.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सुरागों पर गिरफ्तार किया गया था। राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला विश्नोई महाराष्ट्र में अलीबाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में MBBS का थर्ड-ईयर का स्टूडेंट है। विश्नोई से पूछताछ में पता चला कि वह सायबर फ्रॉड के लिए एक गैंग को बैंक एकाउंट्स उपलब्ध कराता था। वह मैसेजिंग ऐप Telegram के जरिए चीन के युवाओं के एक गैंग से जुड़ा था। त्रिपाठी ने बताया, ‘हमें पता चला है कि विश्नोई सायबर फ्रॉड से मिली रकम को क्रिप्टोकरेंसी में कन्वर्ट कर चीन के गैंग को भेजता था। देश में सायबर अपराधों में चीन के गैंग के शामिल होने की हम विस्तृत जांच कर रहे हैं।’ 

इस मामले में सायबर फ्रॉड की रकम क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के एक एकाउंट के जरिए चीन के गैंग के क्रिप्टो वॉलेट में भेजी जाती थी। इस बारे में इंदौर पुलिस अधिक जानकारी के लिए Binance से भी संपर्क कर रही है। हाल ही में एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने 4.75 करोड़ डॉलर (लगभग 400 करोड़ रुपये) का Fiewin गेमिंग स्कैम पकड़ा था। अमेरिकी क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने दावा किया था कि उसकी इंटेलिजेंस डिविजन ने इस गेमिंग स्कैम का खुलासा करने में काफी मदद की थी। ED ने Fiewin गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ी संदिग्थ ट्रांजैक्शंस पकड़ने के बाद इसे फ्रॉड करार दिया था। 

Binance ने एक स्टेटमेंट में बताया था कि वित्तीय अपराधों के खिलाफ लड़ाई में पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी से देश के तेजी से उभरते क्रिप्टो सेगमेंट में उसका योगदान बढ़ सकता है। ED ने अपनी जांच में कहा था कि Fiewin एक वैध ऐप की आड़ में ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग की पेशकश कर रहा है और यूजर्स के साथ कथित तौर पर फ्रॉड किया जा रहा है। Fiewin मिनी गेम्स की आड़ में यूजर्स को जल्द रिटर्न का वादा कर रहा है और यूजर्स का बैलेंस अधिक होने पर यह ऐप उन्हें फंड विड्रॉ नहीं करने देता है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Digital, Student, Crypto, Exchange, Market, Security, Demand, Government, Investigation, Fraud, Binance, Maharashtra, Telegram, Software, China, Indore, App

संबंधित ख़बरें

Source link
#सयबर #फरड #म #मडकल #क #सटडट #गरफतर #चन #क #नगरक #क #करपट #म #भजत #थ #रकम
2024-12-26 11:44:56
[source_url_encoded