वन विभाग ने लोगों को समूह में आने-जाने की दी सलाह।
सारणी के रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों की चहलकदमी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सोमवार रात विद्युत मंडल की ऑफिसर्स कॉलोनी में एक तेंदुआ घंटों पेड़ पर चढ़कर बैठा रहा। इससे क्षेत्र के निवासियों में दहशत है। तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो भी वायरल हुआ है।
.
काफी देर पेड़ पर चढ़कर बैठा रहा तेंदुआ सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसाइटी सारणी के अध्यक्ष आदिल खान ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 से 11 बजे के बीच तेंदुआ ऑफिसर्स कालोनी की मुख्य सड़क के पास बैठा देखा गया। तेंदुआ काफी देर पेड़ पर भी चढ़कर बैठा रहा। इसके मूवमेंट की खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर वन विभाग ने यहां गश्त बढ़ा दी है।
ऑफिसर्स कॉलोनी में पेड़ पर बैठा तेंदुआ [फोटो क्रेडिट- इरशाद हिन्दुस्तानी]
इलाके में बाघ का भी है मूवमेंट विद्युत मंडल की ऑफिसर्स कॉलोनी जंगल से सटी हुई है। इसी कारण यहां वन्यजीवों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। आदिल खान ने बताया कि यहां एक मादा तेंदुआ भी अपने शावक के साथ देखी जाती रही है। बाघ का भी मूवमेंट इस क्षेत्र में बना हुआ है। वन विभाग लोगों को यहां समूह में आने-जाने की सलाह दे रहा है। रात को भी वन विभाग की टीम ने यहां गश्त की है।
#सरण #म #घट #पड #पर #बठ #रह #तदआ #ऑफसरस #कलन #म #वन #वभग #न #बढ़ई #गशत #इलक #म #बघ #क #भ #ह #मवमट #Betul #News
#सरण #म #घट #पड #पर #बठ #रह #तदआ #ऑफसरस #कलन #म #वन #वभग #न #बढ़ई #गशत #इलक #म #बघ #क #भ #ह #मवमट #Betul #News
Source link