नेपानगर क्षेत्र के ग्राम सारोला में सोमवार रात को खाटू श्याम भजन संध्या आयोजित हुई। इसमें भक्त देर रात तक भजनों पर जमकर झूमे। गायक सावन नागदा, रितिक शंखपाल, कृतिका मालवीय ने भजनों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा।
.
भजन गायिका कृतिका मालवीय ने दिल दीवाना है, आपका दिलदार सांवरे.., सावन नागदा ने दर-दर भटकने वाले बाबा से दिल लगाने.. भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक जारी भजन संध्या में सारोला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हुए।
बाबा का श्रृंगार किया, छप्पन भोग लगाए
भजन संध्या से पहले शाम 7 बजे खाटू श्याम बाबा का श्रृंगार, अखंड ज्योत और पुष्प वर्षा हुई। इसके साथ ही छप्पन भोग भी लगाया गया।
#सरल #म #खट #शयम #भजन #सधय #पर #झम #भकत #बब #क #शरगर #कर #छपपन #भग #लगए #दर #रत #तक #चल #करयकरम #Burhanpur #News
#सरल #म #खट #शयम #भजन #सधय #पर #झम #भकत #बब #क #शरगर #कर #छपपन #भग #लगए #दर #रत #तक #चल #करयकरम #Burhanpur #News
Source link