अशोकनगर के बस स्टैंड सहित आसपास के इलाकों की महिलाओं ने सार्वजनिक स्थानों से शराब की दुकान हटाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने इन जगह पर शराब की दुकान होने की वजह से महिलाओं और बच्चियों को खतरा बताते हुए दुकान दूसरी जगह शिफ्ट करवाने की मांग की। उन्हों
.
साथ ही उन्होंने कहा कि शराबी जगह-जगह शराब पीने के लिए जमावड़ा लगाकर बैठे रहते हैं, जो नशे में अपशब्दों का उपयोग भी करते रहते हैं। महिलाओं ने शहर के बस स्टैंड एवं नगर पालिका के सामने की कलारी को दूसरी जगह शिफ्ट करवाने की मांग की है। वह ऐसा स्थान हो जहां से लोगों का आना जाना काफी कम हो। इसकी मांग का उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक दिन पहले ज्ञापन भी दिया है।
ये मांगे रखीं
शहर के अंदर संचालित बस स्टैंड व विदिशा रोड स्थित शराब की दुकानों को बंद करें। सुनसान जगह जहां पर लोग एक साथ मिलाकर शराब पी रहे हैं उन स्थानों पर पुलिस की गस्त बढ़ाई जाए। मगरदा पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जाए। निर्भया मोबाइल वैन को एक्टिव किया जाए और उसका संपर्क नम्बर को जगह जगह दीवार लेखन करें व सोशल मीडिया पर शेयर किया जाए।
#सरवजनक #सथन #स #शरब #क #दकन #हटन #क #मग #महलओ #न #जञपन #दकर #कह #शरबय #स #डर #लग #रहत #ह #नशड #अपशबद #क #उपयग #करत #ह #Ashoknagar #News
#सरवजनक #सथन #स #शरब #क #दकन #हटन #क #मग #महलओ #न #जञपन #दकर #कह #शरबय #स #डर #लग #रहत #ह #नशड #अपशबद #क #उपयग #करत #ह #Ashoknagar #News
Source link