0

‘साली’ के कहने पर जीजा ने बुर्का पहनकर कर डाला कांड.. | MP NEWS behest of Saali jija stole Rs 1.5 crore wearing a burqa

इंदौर के पलासिया थाना इलाके में 13 मार्च को शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में रहने वाली पार्लर संचालिका शिवाली जादौन ने अपने फ्लैट से 4 बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि सुबह वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी, और जब दो घंटे बाद लौटी तो फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ था, घर की अलमारी में रखे चार बैग गायब थे इनमें से तीन बैग उसके लिव इन पार्टनर अंकुश के थे। जांच में पता चला कि बैग में प्रॉपर्टी डील से जुड़े लगभग डेढ़ करोड़ रुपये रखे गए थे।

यह भी पढ़ें

एमपी में पुलिस पर फिर हमला, जवानों ने भागकर बचाई जान, SI गंभीर घायल


वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहने दो आरोपी नजर आए थे जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। अब पुलिस को इसमें सफलता मिल गई है और चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुर्का पहनकर चोरी करने वाले दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें से एक बर्खास्त पुलिसकर्मी है जो कि फरियादी शिवाली जादौन का जीजा है।

यह भी पढ़ें

अयोध्या से दर्शन कर लौटते वक्त भीषण एक्सीडेंट, 2 लेडी डॉक्टर की मौत


बताया जा रहा है कि शिवाली काफी समय से अंकुश के साथ लिव इन में रह रही थी, लेकिन उसे डर था कि वह कभी भी उसे छोड़ सकता है। अंकुश अक्सर अपने व्यापार के रुपये शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप के फ्लैट में लाकर रखता था। इस बात की जानकारी शिवाली ने अपने जीजा धीरू थापा को दी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें

एमपी में लड़की को मारकर पेड़ पर लटकाई लाश, इस बात की मिली सजा..

Source link
#सल #क #कहन #पर #जज #न #बरक #पहनकर #कर #डल #कड. #NEWS #behest #Saali #jija #stole #crore #wearing #burqa
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-behest-of-saali-jija-stole-rs-1-5-crore-wearing-a-burqa-19479928