0

साल-2024 की विदाई- नशे में धुत 6 हुडदंगी धराए: कार, बाइक की चेकिंग में जुटी 8 टीमें; ओंकारेश्वर में VIP दर्शन पर पाबंदी – Khandwa News

रामनगर क्षेत्र में कार चेकिंग करती पुलिस टीम।

नए साल का इंतजार है तो वहीं कई लोग साल-2024 की विदाई का जश्न मना रहे हैं। रात के समय शराब पीकर कोई वाहन ना चलाए इसलिए पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। शहर में रात 9 बजे बाद पुलिस की 8 टीमों ने चेकिंग शुरू कर दी है। कार, बाइक वालों को चेक कर सख्ती से हुडदंग

.

रात 10 बजे तक ट्रैफिक पुलिस ने दो तथा थाना व चौकी की पुलिस टीमों ने चार हुडदंगियों को पकड़ा है। पुलिस ने वाहन जब्त कर हुडदंगियों को पैदल ही घर रवाना किया है। ट्रैफिक टीआई देवेंद्रसिंह परिहार के मुताबिक, पुलिस टीमों के पास ब्रेथलाइजर मशीनें हैं। इस मशीन से वाहन चालक की सांस का सैंपल होता है। पता चल जाता है कि कितनी मात्रा में अल्कोहल का सेवन किया गया है।

इधर, पुलिस की अन्य टीमों ने कॉम्बिंग गश्त कर निगरानी शुदा बदमाश व गुंडों को भी चेक किया। उनकी एक्टिविटीज के संबंध में जानकारी ली।

इधर, ओंकारेश्वर में वीआईपी टिकट पर पाबंदी ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर में मंदिर ट्रस्ट ने सशुल्क वीआईपी दर्शन की सुविधा दी है। लेकिन प्रशासन ने भीड़ की संभावना को देखते हुए वीआईपी दर्शन पर पाबंदी लगा दी है। मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किसी भी भक्त को वीआईपी टिकट नहीं मिलेगा। अवैध रूप से दर्शन कराने पर पुलिस कार्रवाई होगी। नए साल के दिन कलेक्टर-एसपी समेत आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

#सल2024 #क #वदई #नश #म #धत #हडदग #धरए #कर #बइक #क #चकग #म #जट #टम #ओकरशवर #म #VIP #दरशन #पर #पबद #Khandwa #News
#सल2024 #क #वदई #नश #म #धत #हडदग #धरए #कर #बइक #क #चकग #म #जट #टम #ओकरशवर #म #VIP #दरशन #पर #पबद #Khandwa #News

Source link