नासा जेपीएल के अनुसार, आज पृथ्वी के करीब आ रहे एस्टरॉयड हैं- (2024 LY2) और (2024 NH). जैसाकि नाम से ही पता चलता है दोनों एस्टरॉयड को इसी साल खोजा गया है। (2024 LY2) का आकार लगभग 88 मीटर है। यह किसी बिल्डिंग के साइज का हो सकता है, जो ताजमहल से ऊंचा है। (2024 NH) का आकार 28 मीटर के लगभग है।
(2024 LY2) के बारे में अनुमान है कि जब यह पृथ्वी के करीब आएगा, तब दोनों के बीच दूरी 45 लाख 87 हजार 454 किलोमीटर रह जाएगी। नासा ने इस एस्टरॉयड को पृथ्वी के लिए संभावित रूप से खतरनाक माना है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी का कहना है कि वह बारीकी से इस एस्टरॉयड के रास्ते को देख रही है।
(2024 LY2) थोड़ा छोटा है, फिर भी इसका साइज एक एयरोप्लेन जितना है। यह 50 लाख 38 हजार 865 किलोमीटर की दूरी से गुजर सकता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी के अनुसार, दोनों ही एस्टरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है, लेकिन इन्हें तब तक मॉनिटर किया जाएगा, जब तक ये पृथ्वी से बहुत दूर नहीं चले जाते। एक रिपोर्ट के अनुसार, 18 जुलाई तक नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी 13 लाख 85 हजार 226 एस्टरॉयड का पता लगा चुकी है।
Source link
#सवधन #तजमहल #स #ऊच #Asteroid #आ #रह #धरत #क #करब #अगर #हई #टककर
2024-07-23 08:29:23
[source_url_encoded