अधिकतर उपयोग मेडिकल काॅलेज और जिला अस्पतालों में ही होता है। इस संबंध में मप्र पब्लिक हेल्थ सप्लाई कारपोरेशन ने दोनों दवाओं की आपूर्ति करने वाली कंपनियों से जवाब मांगा है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उस बैच की दवाओं की पूरी कीमत कंपनी को देनी होगी।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 22 Feb 2025 07:31:33 PM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Feb 2025 12:53:24 AM (IST)
HighLights
- मरीजों को दी जाने वाली एनेस्थीसिया का इंजेक्शन और मल्टीविटामिन की दवा अमानक।
- केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कोलकाता को भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट सामने आई।
- मप्र पब्लिक हेल्थ सप्लाई कारपोरेशन ने सीएमएचओ व सिविल सर्जन को लिखा पत्र।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मेडिकल काॅलेज से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक हर तीसरे-चौथे रोगी को दी जाने वाली मल्टीविटामिन टेबलेट अमानक पाई गई है। गुणवत्ता जांच में स्ट्रिप से निकालने पर यह दवाएं फूटी हुई मिलीं। इस दवा में सभी तरह के विटामिन्स के अतिरिक्त कैल्शियम और फोलिक एसिड का मिश्रण है। कोटेक हेल्थ केयर कंपनी ने यह दवा आपूर्ति की थी, जिसका बैच नंबर सीएचटी 40560 और एक्सपायरी अक्टूबर 2025 है।
- बता दें कि सभी विभागों के डाक्टर किसी भी बीमारी में मूल दवाओं के साथ ही हर तीसरे-चौथे रोगी को ये दवाएं अवश्य लिखते हैं।
- भर्ती रोगियों के लिए तो यह दवाएं और आवश्यक होती हैं। इसके अतिरिक्त स्पाइनल एनेस्थीसिया के लिए उपयोग होने वाला बूपीवाकाइन डेक्सट्रोज 80 एमजी इंजेक्शन अमानक पाया गया है।
यह भी देखें:
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-caution-the-multivitamin-tablet-given-to-every-thirdfourth-patient-was-found-to-be-substandard-8380590
#सवधन #हर #तसरचथ #रग #क #द #जन #वल #मलटवटमन #टबलट #पई #गई #अमनक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-caution-the-multivitamin-tablet-given-to-every-thirdfourth-patient-was-found-to-be-substandard-8380590