पुलिस गिरफ्त में पति-पत्नी व बहू।
रतलाम में दो दिन पहले ऑटो में बैठी बुजुर्ग महिला के गले से दो महिलाओं ने सोने की चेन चुरा ली थी। महिलाएं राजस्थान पासिंग कार से दो बच्चों को भी साथ लाई। आज (रविवार) दोनों महिलाओं समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि इन्हों
.
माणकचौक थाना प्रभारी सुरेश गडरिया ने बताया कि 15 नवंबर को शहर के कसारा बाजार मांगलिक भवन के सामने ऑटो रिक्शा मे बैठी एक बुजुर्ग महिला के गले की सोने की चेन चोरी हो गई थी। महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। बताए गए हुलिए के आधार पर साइबर सेल के साथ थाने की टीम बनाई, सीसीटीवी चैक किए। पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं बुजुर्ग महिला के साथ ऑटो में बैठी थीं। बातों-बातों में महिला की चेन चुराकर ऑटो से उतर कर दूसरा ऑटो पकड़ कर चली गई थीं।
संदिग्ध कार की मिली जानकारी शहर के अलग-अलग हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध महिलाओं की तलाश की। संदिग्ध महिलाओं के बिलपांक टोल टैक्स से पर संदिग्ध टोयोटा कार क्रमांक आरजे 14 युके 9641 से निकलने की जानकारी मिली। जांच कर घेराबंदी की गई। कार फोरलेन पर हिमालय स्कूल के पास धराड़ में संदिग्ध खड़ी मिलने पर चैक किया। कार में दो महिला के साथ एक व्यक्ति व दो बच्चे भी मिले। पूछताछ में महिलाओं ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। चोरी की गई 15 ग्राम सोने की चेन कार से ड्राइवर सीट के पीछे रखी मिली।
पोरबंदर में चोरी कर आए रतलाम पुलिस ने रेखादेवी (38) पति सुनील बागड़ी सुजाता उर्फ काजल (20) पति राज उर्फ शिवा बागड़ी एवं सुनिल (45) पिता महेंद्रसिंह बागड़ी सभी निवासी श्रीजी वाटीका खुर्दी कोटपुतली जयपुर को गिरफ्तार किया है। रेखा देवी व महेंद्र सिंह पति-पत्नी है। सुजाता उर्फ काजल इन दोनों की बहू है। साथ में दो छोटे बच्चे भी हैं। इन महिलाओं से जब पूछताछ की गई तो 12 नवंबर को पोरबंदर गुजरात में चोरी करना कबूला है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
कार में मिले पौधों समेत गमले टीआई गडरिया के अनुसार आरोपियों की कार से पौधों समेत तीन से चार गमले मिले हैं। साथ में दो छोटे बच्चे भी हैं। किसी को चोरी की शंका ना हो इसलिए यह कार में पौधे व गमले रख कर चलते हैं। चोरी की गई सोने की चेन की कीमत एक लाख 20 हजार रुपए की है। चेन के साथ घटना मे प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है।
#ससबह #न #बजरग #महल #क #गल #स #चरई #चन #रजसथन #स #आई #कर #म #गजरत #म #पहल #भ #कर #चक #चर #Ratlam #News
#ससबह #न #बजरग #महल #क #गल #स #चरई #चन #रजसथन #स #आई #कर #म #गजरत #म #पहल #भ #कर #चक #चर #Ratlam #News
Source link