0

साहिबजादों की याद में गुरुद्वारे में शहीदी पर्व: अरदास के साथ लंगर का आयोजन; समाज के लोग बोले-इतिहास में अद्वितीय हैं माता गुजरी – Ujjain News

गुरु गोविन्द सिंह महाराज के चारों साहिबजादे और माता गुजरी कौर के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।

गुरु गोविन्द सिंह महाराज के चारों साहिबजादे और माता गुजरी कौर के शहीदी दिवस पर उज्जैन में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अरदास की गई और लंगर का आयोजन भी हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम सभापति कलावती यादव मौजूद रहीं। उन्होंने गु

.

गुरुद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष दलजीत सिंह अरोरा ने बताया कि गीता कॉलोनी में माता गुजरी गुरुद्वारे में दो दिवसीय शहीदी पर्व मनाया गया। उन्होंने कहा कि माता गुजरी जैसी अमर शहीद दुनिया के इतिहास में कहीं नजर नहीं आती है, जो देश और धर्म के लिए अपने पति, पुत्र, पोते, भाई और नाती को कुर्बान करवा दे।

गीता कॉलोनी में माता गुजरी गुरुद्वारे में शहीदी पर्व मनाया गया।

इतिहास में अद्वितीय हैं माता गुजरी

समाज के प्रमुख पदाधिकारी सरदार रणजीत सिंह मोंगा ने कहा कि, इतिहास में अद्वितीय हैं माता गुजरी, जिन्होंने अपने पति गुरु तेग बहादुर को धर्म रक्षा के लिए शहीदी देने के लिए भेजने की हिम्मत दिखाई।

कार्यक्रम के दौरान समाज के अवतार सिंह अरोरा, सुरजीत सिंह सचदेवा, अवतार सिंह जुनेजा, सरदार गोविंद सिह गिल, जोगेंद्र सिंह अरोरा सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम के देखिए तस्वीरें

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fmartyrdom-festival-in-the-gurdwara-in-memory-of-sahibzadas-134165094.html
#सहबजद #क #यद #म #गरदवर #म #शहद #परव #अरदस #क #सथ #लगर #क #आयजन #समज #क #लग #बलइतहस #म #अदवतय #ह #मत #गजर #Ujjain #News