मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा की ओर से आयोजित होने जा रहे है, अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, भोपाल में 22 दिसंबर को परिचय सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है।
.
प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू के मार्गदर्शन में आयोजन समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू के द्वारा इसी क्रम में प्रदेश पदाधिकारियों की टीम ने रविवार को रायसेन जिले का दौरा किया। राष्ट्रीय युवा कार्यवाहक अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा अतिरिक्त महासचिव हितेश साहू ने समाज के सदस्यों से मुलाकात कर परिचय सम्मेलन के लिए पूरे साहू समाज को आमंत्रित किया। साथ ही सभी से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की।
प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मंडल मिथलेश साहू ने बताया कि इस बार परिचय सम्मेलन दो दिवसीय रहेगा। व्यापक स्तर पर होने वाले आयोजन में प्रथम दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से आने वाले सम्मेलन के सहयोगियों क़ो सम्मानित किया जाएगा। दूसरे दिन युवक युवती परिचय सम्मेलन होगा।
शहर में सभी सामाजिक बंधुओं से मिलने रायसेन जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन सचिव रामकुमार साहू, विभाग प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष केसराम साहू, आयोजन समिति सदस्य रामबाबू साहू, योगेश साहू, ओमी साहू, योगेंद्र साहू, संतोष साहू, सुरेश साहू, योगेश ओमी साहू, संतोष, सुरेश सहित सभी को निमंत्रण के साथ समाज को आमंत्रित किया।
#सह #समज #क #सममलन #भपल #म #दसबर #स #पहल #दनसममन #समरह #दसर #दन #यवकयवत #परचय #सममलन #Raisen #News
#सह #समज #क #सममलन #भपल #म #दसबर #स #पहल #दनसममन #समरह #दसर #दन #यवकयवत #परचय #सममलन #Raisen #News
Source link