0

साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ: 100 से अधिक भामाशाहों का सम्मान,1300 युवा कल देंगे परिचय – Bhopal News

मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा द्वारा 21 और 22 दिसंबर को भोपाल के वासुदेव गार्डन रीगल सिविक सेंटर अवधपुरी में दो दिवसीय सम्मान समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन 21 दिसंबर(शनिवार) को समाज के 100 से अधिक भामाशाह

.

मुख्य अतिथियों और समाज पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया।

मंत्री नारायण पवार ने साहू समाज को बधाई दी और कहा कि यह समाज सिर्फ राष्ट्रीय नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है। उन्होंने साहू समाज के गौरवपूर्ण इतिहास और योगदान की सराहना की। वहीं, विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि तैली समाज का लोहा अब न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में माना जाता है। आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने सभी सम्मानित परिवारों का आभार व्यक्त किया और उनके योगदान को सराहा।

समाज के पदाधिकारी मंत्री नारायण पवार एवं विधायक राम निवास शाह का स्वागत करते हुए।

समाज के पदाधिकारी मंत्री नारायण पवार एवं विधायक राम निवास शाह का स्वागत करते हुए।

22 दिसंबर को 1300 युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन

मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा द्वारा 22 दिसंबर(रविवार) को वासुदेव गार्डन में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1300 युवक-युवती अपना परिचय देंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, नेपाल के कैबिनेट मंत्री किरण शाह, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साय, तैलिक साहू सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सांसद विवेक साहू, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

इस सम्मेलन में पंडितों द्वारा कुंडली मिलाने की व्यवस्था भी की गई है, ताकि युवक-युवतियों को अपने जीवनसाथी के लिए उपयुक्त विकल्प मिल सकें।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Ftwo-day-sahu-samajs-youth-girl-introduction-conference-134160439.html
#सह #समज #क #यवकयवत #परचय #सममलन #क #शभरभ #स #अधक #भमशह #क #सममन1300 #यव #कल #दग #परचय #Bhopal #News